हरियाणा के फतेहाबाद के भूना क्षेत्र के गांव चौबारा निवासी एक आर्मी जवान ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत देकर उसे जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाया है। सैनिक ने बताया कि इस दौरान वह झुलस भी गया। पुलिस ने आर्मी जवान की शिकायत पर आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या के प्रयास व नुकसान पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने की आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सैनिक के ही 7 वर्षीय मासूम बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर भी उन्होंने अब मासूम की हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने बच्चे का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाकर विसरा रिपोर्ट हिसार भेजी हुई है। परंतु पुलिस के पास अभी पोस्टमार्टम व विसरा रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस ने मृतक बच्चे की मौत को लेकर सैनिक के छोटे भाई के बयान पर 174 की कार्रवाई हुई थी।
हंसता खेलता मासूम बच्चा कैसे मर गया जांच का विषय
गांव चौबारा निवासी सैनिक कृष्ण ने बताया कि उसका 7 वर्षीय मासूम बेटा गोरखपुर में एक प्राइवेट स्कूल में दूसरी कक्षा का विद्यार्थी था। लेकिन घटना से कुछ देर पहले वह हंसता खेलता हुआ आंगन में मस्ती कर रहा था। परंतु अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई है पूरा शरीर नीला पड़ गया।
मगर इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। सैनिक ने बताया कि उन्होंने भाई को बच्चे का पोस्टमार्टम करवाने के लिए कह दिया था। इसलिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कार्रवाई हुई थी। हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम एवं विसरा रिपोर्ट पुलिस के पास नहीं पहुंची है। क्योंकि रिपोर्ट आने के बाद ही मासूम बच्चे की मौत का राज खुल पाएगा।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि कृष्ण की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया गया है और आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा के फतेहाबाद में दुष्कर्मी जलेबी बाबा को मंगलवार को फतेहाबाद की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं फास्ट ट्रैक कोर्ट के स्पेशल जज ने 14 साल की सजा सुनाई है। सजा पर पहले बहस हुई और दोनों पक्षों ने अपनी अपनी दलीलें दी। अदालत में आधे घंटे तक बाबा की सजा पर बहस चली। इसके बाद अदालत ने बाबा को सजा सुनाई और जुर्माना भी किया। सजा सुनाए जाने के दौरान कोर्ट में बाबा शांत खड़ा था और जब उसे सजा का प्रावधान किया तो उसकी आंखें नम थीं। दुष्कर्मी जलेबी बाबा की जलेबी बेचने वाले से बाबा बनने तक की कहानी बहुत लंबी है।
... और पढ़ें