विस्तार
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने वाले एमबीबीएस के छात्र, परिवारों की चिकित्सीय सहायता करेंगे। इसके लिए वह जल्द ही परिवारों को गोद लेंगे। पूरी पढ़ाई के दौरान वह इन परिवारों की सेहत पर भी नजर रखेंगे।
बीमार होने पर उन्हें दवाओं के साथ गंभीर होने पर विशेषज्ञों को दिखाने की भी जिम्मेदारी उठाएंगे। अगर मरीजों को भर्ती करने की जरूरत होगी तो यह काम भी उन्हीं के जिम्मे होगा।
इसका उद्देश्य छात्रों को एक परिवार के सभी सदस्यों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और उनकी चुनौतियों के बारे में जानकारी देना है। इससे छात्रों को सामाजिक ज्ञान के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की सटीक जानकारी भी मिलेगी। अस्पतालों में आने वाले मरीज इनमें से किसी एक श्रेणी के नहीं होते हैं। अलग-अलग बीमारी वाले मरीज आते हैं। इससे नए एमबीबीएस छात्र कई बार बीमारियों को पकड़ नहीं पाते हैं। लेकिन, जब एक ही परिवार के सदस्यों को चिकित्सीय सुविधा देंगे तो वह नई बीमारियों को पूरी तरह से जान भी सकेंगे।