कानपुर मुठभेड़ कांड के बाद से ही बदमाशों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। बुधवार को जहां जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची जारी की गई, वहीं अब टॉप 100 बदमाशों की सूची भी तैयार की जा रही है।
इसके अलावा, हर थाने के टॉप 10 बदमाशों की सूची भी तैयार हो गई है। पुलिस ये सारी तैयारी इसलिए कर रही है कि ताकि बदमाशों की नियमित निगरानी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
इसे भी पढ़ें- ये है गोरखपुर के टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर की पूरी लिस्ट, अब पुलिस कसेगी शिकंजा
जानकारी के मुताबिक, जिले में हिस्ट्रीशीटरों की संख्या 1400 के करीब है। इसमें से कई ऐसे हैं जो अब भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने सूची तैयार कर उनकी नियमित निगरानी का फैसला किया है।
कानपुर की घटना के बाद डीजीपी कार्यालय से भी सभी जिले के अफसरों को बदमाशों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। सूची तैयार होने के बाद थाना पुलिस बदमाशों की नियमित निगरानी करेगी। वे अंदर हैं या बाहर, या फिर जमानत पर सभी का ब्योरा सूची में होगा।
इसे भी पढ़ें- घायल दारोगा ने विकास दुबे एनकाउंटर की सुनाई आंखों देखी दास्तां, कहा- 'बिल्कुल सामने खड़ी थी मौत'
हल्का दरोगा, सिपाही की जिम्मेदारी होगी कि वे नियमित निगरानी करें। शहरी क्षेत्र में 34 तो दक्षिणी और नार्थ क्षेत्र में 33-33 बदमाशों की सूची तैयार की गई है। एसएसपी के आदेश पर बनी इस सूची को संबंधित एसपी को भी सौंप दिया गया है ताकि वह इसकी मानीटरिंग कर सकें।
एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले के टॉप 100 बदमाशों की सूची तैयार की गई है। पुलिस नियमित रूप से बदमाशों की निगरानी के साथ ही कार्रवाई भी करेगी। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विस्तार
कानपुर मुठभेड़ कांड के बाद से ही बदमाशों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। बुधवार को जहां जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची जारी की गई, वहीं अब टॉप 100 बदमाशों की सूची भी तैयार की जा रही है।
इसके अलावा, हर थाने के टॉप 10 बदमाशों की सूची भी तैयार हो गई है। पुलिस ये सारी तैयारी इसलिए कर रही है कि ताकि बदमाशों की नियमित निगरानी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
इसे भी पढ़ें- ये है गोरखपुर के टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर की पूरी लिस्ट, अब पुलिस कसेगी शिकंजा
जानकारी के मुताबिक, जिले में हिस्ट्रीशीटरों की संख्या 1400 के करीब है। इसमें से कई ऐसे हैं जो अब भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने सूची तैयार कर उनकी नियमित निगरानी का फैसला किया है।
कानपुर की घटना के बाद डीजीपी कार्यालय से भी सभी जिले के अफसरों को बदमाशों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। सूची तैयार होने के बाद थाना पुलिस बदमाशों की नियमित निगरानी करेगी। वे अंदर हैं या बाहर, या फिर जमानत पर सभी का ब्योरा सूची में होगा।
इसे भी पढ़ें- घायल दारोगा ने विकास दुबे एनकाउंटर की सुनाई आंखों देखी दास्तां, कहा- 'बिल्कुल सामने खड़ी थी मौत'
हल्का दरोगा, सिपाही की जिम्मेदारी होगी कि वे नियमित निगरानी करें। शहरी क्षेत्र में 34 तो दक्षिणी और नार्थ क्षेत्र में 33-33 बदमाशों की सूची तैयार की गई है। एसएसपी के आदेश पर बनी इस सूची को संबंधित एसपी को भी सौंप दिया गया है ताकि वह इसकी मानीटरिंग कर सकें।
एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले के टॉप 100 बदमाशों की सूची तैयार की गई है। पुलिस नियमित रूप से बदमाशों की निगरानी के साथ ही कार्रवाई भी करेगी। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।