लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Boy died due to suffocation mother gave Tahrir in Gorakhpur

CRIME: दम घुटने से हुई थी शनि की मौत, ताल के किनारे पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला था शव

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Wed, 15 Jun 2022 01:03 PM IST
सार

इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मौत की वजह दम घुटना है, तहरीर मिली है। आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सांकेतिक तस्वीर।
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : पिक्साबे

विस्तार

गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के चाफागांव निवासी शनि निषाद (22) की गला दबाकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। शनि का शव 11 जून को गांव के सनहा ताल के किनारे पेड़ से लटका मिला था। मंगलवार देर शाम युवक की मां ने थाने में गांव की ही एक युवती, उसके भाई व युवती के प्रेमी खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें हत्या का आरोप लगाया गया है।



जानकारी के मुताबिक, शनि 10 जून की रात घर से ब्रह्मभोज में शामिल होने गया था। इसके बाद घर नहीं लौटा। मामला पुलिस तक पहुंचा। परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए थे। जिसमें एक व्यक्ति से ब्याज पर पैसे  लेने और वसूली के लिए अक्सर दबाव डालने की बात कही गई थी। ब्रह्मभोज में शामिल होने के दौरान भी ब्याज का पैसा मांगा गया था। यह बात शनि ने फोन पर घरवालों को बताई थी।


इसी बीच 11 जून को उसका शव रस्सी के सहारे पेड़ से लटका मिला था। सिर आगे की तरफ झुका था और मुंह खुला था जबकि आंखें बंद थीं। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आत्महत्या की थ्योरी खारिज हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, युवक की मौत दम घुटने से हुई थी। इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मौत की वजह दम घुटना है, तहरीर मिली है। आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जान से मारने की दी थी धमकी

युवक की मां गायत्री ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि घटना से पहले शनि अपने घर की छत पर मोबाइल फोन पर गाना सुन रहा था। इस पर गांव के एक युवक ने नाराजगी जताई थी। मारापीटा और जान से मारने की धमकी भी दी थी। युवक ने पूरी जानकारी मां को दी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;