{"_id":"617bd5a359b0c673aa5e2f11","slug":"allegedly-molesting-by-pretending-blackmailing-by-making-video","type":"story","status":"publish","title_hn":"बस्ती: झांसा देकर किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का लगा आरोप","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बस्ती: झांसा देकर किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का लगा आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती।
Published by: vivek shukla
Updated Fri, 29 Oct 2021 04:44 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आरोप है कि बीते 26 मार्च की शाम करीब आठ बजे घर पर कोई नहीं था, उसी दौरान आरोपी आ गया और धमकी देकर जबरिया संबंध बनाने लगा। तभी परिवार वाले आ गए और उसे लोगों ने पकड़ लिया। पीड़िता ने परिवारवालों से आप बीती बताई।
बस्ती जिले में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म, पोस्को एक्ट व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष पैकोलिया प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीया किशोरी ने विशेष न्यायाधीश एससीएसटी कोर्ट में अर्जी देकर आरोप लगाया कि बेलसड़ गांव के पिपरिया पुरवा नीरज यादव शादी का झांसा देकर विगत एक वर्ष पूर्व शारीरिक संबंध बनाया। उसी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके दुष्कर्म कर रहा है।
उसका आरोप है कि बीते 26 मार्च की शाम करीब आठ बजे घर पर कोई नहीं था, उसी दौरान आरोपी आ गया और धमकी देकर जबरिया संबंध बनाने लगा। तभी परिवार वाले आ गए और उसे लोगों ने पकड़ लिया। पीड़िता ने परिवारवालों से आप बीती बताई।
पीड़िता के परिवार के लोग जब शादी को कहने लगे तो नीरज यादव, पंकज यादव, सीमा देवी, रीमा देवी, और पूजा एक राय होकर लाठी-डंडा लेकर पीड़िता के घर चढ़ आए और परिवार वालों को जातिसूचक गालियां देते हुए मारने-पीटने लगे।
इसके बाद आरोपी नीरज यादव ने शादी करने से इनकार कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म, दलित उत्पीड़न और पोस्को एक्ट, जान से मारने की धमकी देने मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।