उत्तर प्रदेश के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के एक युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था, उसे सर्दी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ थी। युवक में कोरोना के लक्षण को देखते हुए उसे ओपेक चिकित्सालय कैली स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
शनिवार को युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसमें उसने कहा कि उसका ठीक से इलाज नहीं किया जा रहा है।
वीडियो में युवक ने कहा कि उसने अधिकारियों को भी फोन पर इसकी सूचना दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। चेतावनी देते हुआ कहा कि यदि यही स्थिति रही तो वह वार्ड से भाग जाएगा और भी लोगों को कोरोना संक्रमित कर देगा। युवक का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन कहा कि मामला संज्ञान में है। डॉक्टरों की ओर से युवक का इलाज किया जा रहा है, उनके अनुसार वह ठीक है।
उत्तर प्रदेश के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के एक युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था, उसे सर्दी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ थी। युवक में कोरोना के लक्षण को देखते हुए उसे ओपेक चिकित्सालय कैली स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
शनिवार को युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसमें उसने कहा कि उसका ठीक से इलाज नहीं किया जा रहा है।
वीडियो में युवक ने कहा कि उसने अधिकारियों को भी फोन पर इसकी सूचना दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। चेतावनी देते हुआ कहा कि यदि यही स्थिति रही तो वह वार्ड से भाग जाएगा और भी लोगों को कोरोना संक्रमित कर देगा। युवक का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन कहा कि मामला संज्ञान में है। डॉक्टरों की ओर से युवक का इलाज किया जा रहा है, उनके अनुसार वह ठीक है।