संवाद न्यूज एजेंसी
मानेसर। मानेसर नगर निगम क्षेत्र के रेहड़ी व पटरी वाले वेंडरों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आज निगमायुक्त मोहम्मद इमरान लाइसेंस बाटेंगे। शहरी क्षेत्र में रेहड़ी व पटरी लगाने वाले वेंडरों को सरकार की स्वनिधि योजना के तहत दस हजार लोन भी मिलेगा।
निगम अधिकारी दिनेश ने बताया कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने रेहड़ी पटरी लगाने वाले वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने की योजना शुरू की थी। निगम मानेसर आज सेक्टर-2 स्थित एचएसआईआईडीसी ऑडिटोरियम में मानेसर क्षेत्र के 800 स्ट्रीट वेंडरों को लाइसेंस व लोन सुविधा प्रदान करेगा।