घटना के समय वैज्ञानिक एक हफ्ते के लिए गए ड्यूटी पर बाहर गए थे
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। डीएलएफ फेज स्थित डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) के वैज्ञानिक के घर से पिछले महीने चोरों ने गहने समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय साइंटिस्ट एक हफ्ते के लिए अपनी ड्यूटी से बाहर गए थे। पुलिस उपायुक्त के आदेश पर डीएलएफ फेज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस इस मामले में वैज्ञानिक के आवास से कोई कीमती दस्तावेज चोरी होने के एंगल से भी अपनी जांच कर रही है। उनका कहना है कि इस तरह की चोरी से उन्हें असुरक्षित महसूस हो रहा है।
सेक्टर-27 निवासी वैज्ञानिक डाॅ. रविंद्र पाल ने बताया कि वह डीआरडीओ में जी टेक्नोलॉजी में निदेशक हैं। उन्होंने बताया कि वह 12 फरवरी को अपने आधिकारिक काम से एक हफ्ते के लिए बाहर गए थे। पिछले महीने की 19 फरवरी की सुबह करीब 10 बजे घर पर पहुंचा तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। घर की हालत देखकर जांच की तो पता चला कि घर में रखे सोने के कंगन,अंगूठी, सोने की चेन के साथ अन्य सोने का सामान गायब था। इसके साथ ही घर में रखे 10 हजार रुपये भी चोरी हो गए थे। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें अपने क्षेत्र का पुलिस थाना पता नहीं था, इसके चलते इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस आयुक्त को दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीआरडीओ के वैज्ञानिक के घर में चोरी की वारदात को लेकर पुलिस इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि चोर घर से चोर कोई कीमती दस्तावेज या उपकरण तो अपने साथ नहीं ले गए हैं। पुलिस उनके घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल जा रही है।