संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। सेक्टर-47 स्थित यूनिवर्ल्ड गार्डन-2 में मंगलवार रात को मां के साथ लिफ्ट से बाहर निकल रही बच्ची पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि साथ मौजूद मां ने अपनी बेटी को एक सिक्योरिटी गार्ड की मदद से समय रहते बचा लिया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित परिवार ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
मामला मंगलवार की देर शाम का है। सदर थाना क्षेत्र में सेक्टर-47 की यूनिवर्ल्ड गार्डन-2 सोसाइटी में दीप्ति जैन अपनी आठ साल की बेटी के साथ लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची थी। इसी दौरान एक व्यक्ति अपने पैट के साथ लिफ्ट आने की इंतजार कर रहा था। जैसे ही दीप्ति जैन अपनी बेटी के साथ लिफ्ट से बाहर निकली तो डॉग अनियंत्रित हो गया और मालिक से खुद को छुड़ाकर बच्ची पर अटैक कर दिया। बच्ची घबराकर इधर-उधर भागने लगी। दीप्ति जैन अपनी बेटी को बचाने के लिए डॉग के सामने आती रही। यह सारी घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सिक्योरिटी गार्ड की मदद से डॉग को बाहर करके बच्ची को बचाया गया। पीड़ित परिवार ने अब इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डॉग के मालिक के खिलाफ सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
सोसाइटी निवासियों का कहना है कि सोसाइटी में कुत्तों का आतंक ज्यादा है। न तो आरडब्ल्यूए इस पर कोई लगाम कसता है और न ही अधिकारी यहां कोई कार्रवाई करने के लिए आते हैं। अक्सर डॉग लवर्स व मालिक अपने डॉग को खुले आम लापरवाही से घुमाते हैं। जिसके कारण कई बार बुजुर्ग व बच्चे घायल हो चुके हैं।