पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
चंडीगढ़। डड्डूमाजरा डंपिंग में पिछले तीन दिनों से लगी आग के न बुझने पर नगर निगम सदन में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र सिंह बबला ने पत्र लिखकर मेयर रविकांत शर्मा का ध्यान खींचा है। पत्र में बबला ने कहा है.. जहरीले धुएं से शहर को बचाइए मेयर साहब। जब आप शहर के मेयर बने थे तो काफी उम्मीदें थीं। दो महीनों में ही सारी उम्मीदें बिखर गईं। अब इस मसले को सदन की बैठक में उठाया जाएगा।
बबला डंपिंग ग्राउंड की आग न बुझने और वहां उठ रहे धुएं पर काबू न पाने से काफी नाराज हैं। पत्र में कहा है कि डंपिंग ग्राउंड में पिछले तीन दिनों से आग लगी हुई है। जहरीली गैस और धुएं से डड्डूमाजरा कॉलोनी, डड्डूमाजरा गांव, धनास, मलोया और आसपास के 6 सेक्टरों के लोग परेशान हैं। उनका जीवन नरक बन गया है। मेयर साहब आपको यहां आकर देखना चाहिए। आग पर काबू पाने का जल्द इंतजाम करना चाहिए।
पत्र में लिखा है कि हमने खुद डंपिंग ग्राउंड जाकर देखा है। सांस लेना मुश्किल हो रहा है। डंपिंग ग्राउंड में कूड़े को ढकने के लिए मिट्टी डाली जाती है। इसके लिए करोड़ों का बिल पास होता है, लेकिन मिट्टी की जगह पर किसी फैक्टरी का मलबा फेंका जा रहा है। इससे बुझने की बजाय आग और बढ़ रही है। यदि मिट्टी डाली जाती तो आग कब की बुझ चुकी होती। उन्होंने यह भी बताया है कि अग्निशमन कर्मियों का कहना है कि सही मिट्टी नहीं आ रही है। आग बुझाने पर अब तक लाखों लीटर पानी बहा दिया गया है। आखिर मिट्टी क्यों नहीं डाली जा रही है।
चंडीगढ़। डड्डूमाजरा डंपिंग में पिछले तीन दिनों से लगी आग के न बुझने पर नगर निगम सदन में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र सिंह बबला ने पत्र लिखकर मेयर रविकांत शर्मा का ध्यान खींचा है। पत्र में बबला ने कहा है.. जहरीले धुएं से शहर को बचाइए मेयर साहब। जब आप शहर के मेयर बने थे तो काफी उम्मीदें थीं। दो महीनों में ही सारी उम्मीदें बिखर गईं। अब इस मसले को सदन की बैठक में उठाया जाएगा।
बबला डंपिंग ग्राउंड की आग न बुझने और वहां उठ रहे धुएं पर काबू न पाने से काफी नाराज हैं। पत्र में कहा है कि डंपिंग ग्राउंड में पिछले तीन दिनों से आग लगी हुई है। जहरीली गैस और धुएं से डड्डूमाजरा कॉलोनी, डड्डूमाजरा गांव, धनास, मलोया और आसपास के 6 सेक्टरों के लोग परेशान हैं। उनका जीवन नरक बन गया है। मेयर साहब आपको यहां आकर देखना चाहिए। आग पर काबू पाने का जल्द इंतजाम करना चाहिए।
पत्र में लिखा है कि हमने खुद डंपिंग ग्राउंड जाकर देखा है। सांस लेना मुश्किल हो रहा है। डंपिंग ग्राउंड में कूड़े को ढकने के लिए मिट्टी डाली जाती है। इसके लिए करोड़ों का बिल पास होता है, लेकिन मिट्टी की जगह पर किसी फैक्टरी का मलबा फेंका जा रहा है। इससे बुझने की बजाय आग और बढ़ रही है। यदि मिट्टी डाली जाती तो आग कब की बुझ चुकी होती। उन्होंने यह भी बताया है कि अग्निशमन कर्मियों का कहना है कि सही मिट्टी नहीं आ रही है। आग बुझाने पर अब तक लाखों लीटर पानी बहा दिया गया है। आखिर मिट्टी क्यों नहीं डाली जा रही है।