Hindi News
›
Chandigarh
›
Lawrence will be produced through video conferencing in court in the Sonu Shah murder case
{"_id":"63e2c54c2b6b2ef4c7095073","slug":"lawrence-will-be-produced-through-video-conferencing-in-court-in-the-sonu-shah-murder-case-2023-02-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: सोनू शाह हत्याकांड में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी लॉरेंस की पेशी, प्रोडक्शन वारंट जारी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: सोनू शाह हत्याकांड में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी लॉरेंस की पेशी, प्रोडक्शन वारंट जारी
अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Wed, 08 Feb 2023 03:10 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
जिला अदालत ने बठिंडा जेल अधीक्षक को निर्देश दिया है। जज ने कहा कि अगली तारिख पर लॉरेंस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करें। पेश नहीं किया तो खुद या प्रतिनिधि को भेजकर वजह बतानी पड़ेगी।
प्रॉपर्टी डीलर राजवीर उर्फ सोनू शाह की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अदालत में पेश नहीं कर पाने पर जिला अदालत ने बठिंडा जेल अधीक्षक को प्रोडक्शन वांरट जारी कर दिया है। जज ने कहा कि अगली तारिख पर लॉरेंस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करें। अगर लॉरेंस को पेश नहीं किया गया तो बठिंडा जेल अधीक्षक खुद या अपने प्रतिनिधि को अदालत में भेजकर वजह बताएं।
बिश्नोई को अदालत में पेश करने के लिए इससे पहले भी प्रोडक्शन वारंट जारी हो चुके हैं। इस मामले की अगली सुनवाई अब 10 फरवरी को होगी। लॉरेंस सहित सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस चल रहा है। इस केस के सभी आरोपियों को पेश होने को कहा गया है। ज्यादातर आरोपी देश की अलग-अलग जेलों में बंद हैं। इस वजह से केस के ट्रायल होने में देरी हो रही है। इस केस में लॉरेंस के अलावा धरमिंदर सिंह, शुभम, मंजीत, अभिषेक उर्फ बंटी, राजू बसोदी और राजन उर्फ जाट आरोपी हैं।
यह था मामला
प्रॉपर्टी डीलर राजवीर उर्फ सोनू शाह की 28 सितंबर 2019 को बुड़ैल स्थित ऑफिस में घुसकर हमलावरों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद खन्ना पुलिस ने इस मामले में शुभम उर्फ बिगनी को खन्ना से किसी अन्य केस में गिरफ्तार किया था।
इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने शुभम को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की थी। उसने बताया वह 2016 में पटियाला जेल में लॉरेंस के संपर्क में आया था। शुभम के खिलाफ पंजाब, हरियाणा में हत्या, झपटमारी, चोरी, रंगदारी सहित कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ में पुलिस को दूसरे शूटर का पता चल गया जो दिल्ली पुलिस की कस्टडी में था। इसके बाद उसे चंडीगढ़ लाया गया। मामले का खुलासा होने के बाद अन्य आरोपी पकड़े गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।