लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   ASI's son died in a road accident in chandigarh

रफ्तार का कहर: बेकाबू स्कार्पियो ने एएसआई के बेटे को कुचला, मौत

ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़ Updated Sat, 16 Sep 2017 09:09 AM IST
ASI's son died in a road accident in chandigarh
सेक्टर-7:8 विभाजित सड़क पर वीरवार रात 11 बजे हुआ हादसा
चंडीगढ़ की सड़कों पर रफ्तार के कहर ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। पत्नी के साथ बाइक पर ससुराल से लौट रहे एएसआई के बेटे सुमित को बेकाबू स्कार्पियो ने सेक्टर सात-आठ की विभाजित सड़क पर कुचल दिया। सुमित की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हैं। खास बता यह है कि सुमित का एचडीएफसी बैंक में जॉब का पहला ही दिन था। वह शाम को ससुराल में जन्मदिन की एक पार्टी के बाद घर लौट रहा था। रास्ते में ही उनके साथ यह हादसा हो गया। स्कार्पियो को पीयू का एक छात्र चला रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है। 


पुलिस ने बताया कि सेक्टर-61 चौकी पर तैनात एएसआई शिवकुमार के बेटे सुमित की एचडीएफसी बैंक में नौकरी लगी थी। बृहस्पतिवार को जॉब का पहला दिन था। ऑफिस से काम खत्म कर वह मनीमाजरा स्थित ससुराल में साले के बेटे की जन्मदिन पार्टी में चला गया। वहां से पत्नी के साथ रात करीब 10 बजे मलोया स्थित घर के लिए बाइक से रवाना हुआ। जैसे ही वह सेक्टर-7 व 8 की विभाजित सड़क पर पहुंचा  सेक्टर-7 की तरफ से आई तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कुचल दिया।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुमित और उसकी पत्नी को पीजीआई में भर्ती कराया, लेकिन सुमित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी पत्नी उपचाराधीन है। गिरफ्तार स्कार्पियो चालक की पहचान अनीश दिवान, गांव पोजारली, जिला शिमला के रूप में हुई है। वह पंजाब यूनिवर्सिटी से एमए सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है और पीयू हॉस्टल में ही रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed