तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह लाभप्रद एवं उन्नतिकारक रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में ही कार्यक्षेत्र में सीनियर से मिली शाबाशी और जूनियर का सहयोग आपके लिए ऊर्जा का काम करेगी। इस दौरान आपको कोई बड़ी उपलब्धि भी हासिल हो सकती है। रिसर्च आदि का काम करने वालों के लिए यह समय शुभ साबित हो सकती है। घर परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे, जिसमें परिवार के साथ हंसी खुशी समय बिताने का मौका मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होगा। सप्ताह के अंत तक कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सप्ताह के मध्य में अपने कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहें। वे आपके मान सम्मान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। बुरी नजर से बचने के लिए आप कार्यक्षेत्र में अपनी उपलब्धियों का गुणगान और योजनाओं का खुलासा किसी के सामने करने से बचें। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर परिवार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेते समय माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल साबित होने वाला है। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो आपकी बात बन जाएगी। वहीं पहले से चले रहे प्रेम संबंध मजबूत होंगे। एक दूसरे के प्रति विश्वास जगेगा। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे और आप एक सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत करेंगे।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा सफेद चंदन से करें और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।