मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह मध्यम फलप्रद कहा जाएगा। सप्ताह की शुरुआत में सोचे हुए काम समय पर न पूरे होने पर मन थोड़ा खिन्न रहेगा। कार्यों में आने वाली रुकावट और रिश्तों में आने वाली कड़वाहट आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी। इस दौरान आपको गृह क्लेश से बचने का प्रयास करना चाहिए। जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं उन्हें किसी भी मामले में बहुत सोच-समझकर प्रतिक्रिया देने की जरूरत है, अन्यथा अनावश्यक परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। आपके विरोधी आपके द्वारा कही गई बात को गलत तरीके से दूसरों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर का सहयोग न मिलने से परेशानी उठानी पड़ सकती है। इस दौरान आपके विरोधी भी सक्रिय रह सकते हैं, ऐसे में बेहद सावधानी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी। कारोबार में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इस दौरान सट्टा, शेयर आदि से दूर रहें। प्रेम संबंध की दिशा में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और उसका प्रदर्शन करने से बचें, अन्यथा जगहंसाई या अपमान झेलना पड़ सकता है। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें और पीपल पर जल चढ़ाएं। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे शाम के समय आटे का चौमुखा तेल का दिया जलाएं।