यह मुलाकात थी या 'मुक्कालात', पर शुक्रवार शाम गोरखपुर-लखनऊ हाइवे पर गीडा इलाके में सांपों का यह जोड़ा लोगों के लिए कौतूहल का केंद्र बना रहा। बीस मिनट से ज्यादा सड़क के किनारे दोनों के मिलने-झगड़ने जैसे करतब को देखने वालों की ऐसी भीड़ जुटी कि हाइवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक थम गया। लोग इन सांपों को धामिन प्रजाति का बता रहे थे।
अगला वीडियो:
28 मई 2016
26 मई 2016