बुलंदशहर के कंकोड़ा में कैश निकालने बैंक पहुंची महिलाओं का गुस्सा एक पुलिसकर्मी पर भड़क उठा। पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने महिलओं के साथ बदसलूकी की, जिससे नाराज महिलाओं ने पुलिसकर्मी को चप्पलों से पीटा और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद हैड कॉनस्टेबल ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे करके मामले को शांत कराया गया। इस मामले में आरोपी हैड कॉन्सटेबल को सस्पेंड कर दिया गया।