गुजरात के लिए भी जल्द ही चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है। अटकलें हैं कि गुजरात के चुनाव आठ दिसंबर के पहले हो जाएंगे। लेकिन, सवाल ये हैं कि क्यों आयोग ने दोनों राज्यों के लिए चुनावी तारीखों का एलान एक साथ नहीं किया? इसके मायने क्या हैं? विपक्ष के क्या कहना है? गुजरात विधानसभा चुनाव को बाद में कराने पर उठे सवाल का चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। आयोग ने बताया कि दोनों राज्यों की विधानसभा के कार्यकाल का अंतर 40 दिन का है। हिमाचल प्रदेश में मौसम की काफी समस्या है। खासतौर पर ऊपरी इलाकों में, जहां बर्फबारी बहुत होती है। ऐसे में आयोग ने मानकों को देखते हुए ही ये फैसला लिया है।