दोबारा नियुक्ति की मांग कर रहे उत्तराखंड के 6214 अतिथि शिक्षकों का आमरण अनशन राजधानी देहरादून में जारी है। गुरुवार को अनशन पर बैठी अतिथि शिक्षिका आरती उनियाल बेहोश हो गई। परेड ग्राउंड धरना स्थल पर राजकीय अतिथि शिक्षक संघ की पहल पर गुरुवार को भी शिक्षकों का आमरण अनशन जारी रहा।