लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
पंजाब के भठिंडा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एम्स का शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंधु नदी समझौते पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। पीएम ने साफ किया कि भारत के हक का पानी पाकिस्तान को नहीं जाएगा। पाकिस्तान से होकर सिंधु का पानी समुद्र में बहकर बर्बाद हो जाता है। लेकिन, अब से सिंधु नदी के पानी की एक-एक बूंद पंजाब और जम्मू-कश्मीर के किसानों को मिलेगा। भठिंडा में बननेवाले इस एम्स का एरिया 200 एकड़ होगा और इसके निर्माण में करीब 900 करोड़ का खर्च आएगा।