यूपी के संभल में पुलिस और लोगों की बीच झड़प हो गई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो भी गए। ये झगड़ा उस वक्त शुरू हुआ, जब यात्रियों से भरी एक बस एक गांव के पास गुजर रही थी, तभी गांव के लोगों ने उस बस को रोक लिया। इसके बाद कुछ यात्रियों और गांववालों के बीच पहले तो बहस हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई। झगड़े की खबर सुनकर पुलिस मामले को काबू में करने के लिए मौके पर पुहंची, लेकिन लोग पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गए। पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की कार्रवाई मे जुट गई है।