अनिल डोगरा, अमर उजाला / देहरादून Updated Fri, 25 Nov 2016 06:56 PM IST
देहरादून में नोटबंदी के विरोध में को-ऑपरेटिव बैंककर्मियों ने सरकार और आरबीआई के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। बैंककर्मियों ने सरकार की नीतियों को तानाशाही बताते हुए आरबीआई पर भी सवाल खड़े किए। सरकार और आरबीआई से को- ऑपरेटिव बैंक से बैन हटाने की मांग की और कहा कि ऑपरेटिव बैंक भी आरबीआई के लाइसेंस पर काम कर रही है।