लुधियाना के लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है ये सोलर चरखा। इसके जरिये न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि आमदनी में भी जबरदस्त इजाफा होगा। पारंपरिक चरखे से जहां दिनभर में दो सौ ग्राम सूत कट पाता है वहीं सोलर चरखे से दिन भर में चार से साढ़े चार किलो सूत काटा जा सकता है। इस चरखे की खरीद के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दिया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।