आगरा में ताज बैलून फेस्टिवल शुरू हो चुका है। पीएसी मैदान में उड़ाए गए 15 गैस बैलून में से दस ही उड़ सके। हवा की रफ्तार बढ़ने की वजह से पांच राइड कैंसल हो गई, जबकि तीन बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। लैंडिंग के दौरान बैलून की बास्केट पलटने से पायलट समेत तीन लोग घायल हो गए। बैलून फेस्टिवल में अमेरिका, यूके, कनाडा, स्पेन, यूएई, नीदरलैंड, बेल्जियम और पोलेंड से 15 बैलून आए हैं। ये फेस्टिवल 30 नवंबर तक चलेगा।