बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नोटबंदी पर उनका सर्वेक्षण फर्जी और प्रायोजित है। उन्होंने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह लोकसभा भंग करके चुनाव का सामना करें, तभी असली सर्वे होगा। मायावती की ये टिपण्णी सरकार के उस दावे के बाद आई है जिसमें एप आधारित सर्वे के बारे बताया गया कि 93 फीसदी लोगों ने नोटबंदी की समर्थन किया है।