लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद पहुंचे। पीएम ने यहां DGP-IG सम्मेलन में हिस्सा लिया। तीन दिवसीय सम्मेलन में सीमा-पार आतंकवाद, घुसपैठ और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। ये कार्यक्रम सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में आयोजित किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में योग शिवर में भी हिस्सा लिया। आजादी के बाद ये तीसरा मौका है जब तीन दिवसीय ये सम्मेलन दिल्ली के बाहर आयोजित किया गया। साल 2014 में ये सम्मेलन गुवाहाटी जबकि, 2015 में गुजरात के कच्छ में आयोजित किया गया था। पुलिस महानिदेशकों यानी डीजीपी और पुलिस महानिरीक्षकों यानी कि आईजी के इस सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के बाहर आयोजित करने का विचार सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सत्ता संभालने के बाद सुझाया था। गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।