नोटबंदी का असर सबसे ज्यादा शादियों पर देखने को मिल रहा है। मेरठ में एक विकलांग हेड कांस्टेबल को अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे सिर्फ इसलिए नहीं मिले क्योंकि ये पैसे उनके अकाउंट में आठ नवंबर के बाद आए थे। हेड कांस्टेबल रोशनसिंह की बेटी की शादी एक दिसंबर को होने वाली है, जिसके लिए उन्होंने अपना जीपीएफ निकाला था, लेकिन बैंक ने नियमों का हवाला देते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया।