नोटबंदी का असर कई रंगों में देखने को मिल रहा है। कहीं इसका समर्थन हो रहा है तो कहीं विरोध। इस बीच नोटबंदी का असर सोने पर भी देखने को मिला । गुजरात के अहमदाबाद में दो चोरों ने दस किलो सोना उड़ा दिया। शनिवार सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने एक सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड्स पर हमला कर दस किलो सोने पर डाका डाल दिया । पुलिस अबतक इनकी कोई खोज नहीं कर सकी है। नोटबंदी के बाद सोने के दामों में तेजी आई थी। साथ ही लोग अपने काले धन को सफेद करने के लिए सोने में भारी इंवेस्टमेंट कर रहे हैं, ऐसे में समझा जा सकता है कि पहले से ही कीमती सोने की कीमत और कितनी बढ़ गई है।