मैनपुरी में डॉक्टरों ने 500 रुपये की पुरानी नोट लेने से मना कर दिया। इलाज न मिलने से एक मासूम की मौत हो गई। पीड़ित मां का कहना है कि डॉक्टर ए.के. जैन ने 500 रुपये की पुरानी नोट लेने से साफ मना कर दिया और चार बजे भोर में अस्पताल से बाहर निकाल दिया। अस्पताल से निकाले जाने के आधे घंटे बाद मासूम ने दम तोड़ दिया। मैनपुरी में डॉक्टरों ने बैन की गई 500 की नोट लेने से बोर्ड लगाकर मना कर दिया। देश में नोट बंदी से मरनेवालों की संख्या बढ़ रही है। कानपुर में भी 65 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत नोट बंदी का ऐलान सुनकर हो चुकी है।
Next Article