संसद के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक में 500-1000 के नोटों पर बैन, पीओके में सैन्य कार्रवाई, कश्मीर के हालात, जीएसटी जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। नोट मामले में विपक्ष का विरोध झेल रही सरकार बैठक के जरिए स्थिति साफ करना चाहती है। आमतौर पर संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में होता है। लेकिन, इस बार इसे समय से पहले 16 नवंबर को बुलाया गया है।
Next Article