लखीमपुरखीरी में यूपी पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार कर लिया जिसका कोई जुर्म ही नहीं था। दरअसल पुलिस की छोटे नाम के एक शख्स की तलाश थी। पुलिस के पास उसके नाम का वारंट भी था। लेकिन कनफ्यूजन ने पुलिस उसी गांव के दूसरे छोटे को उठा ले गई। जिस शख्स के नाम का वारंट था उसकी मौत हो चुकी है और शराब के अवैध कारोबार मामले में थाना भीरा में केस चल रहा था।
Next Article