बागपत की चमरावल रोड पर पाबला गांव के पास अचानक चलती कार में आग लग गई। जब तक ड्राइवर और कार में बैठे लोग कुछ समझ पाते, कार आग के गोले में तब्दील हो गई। हालांकि, इस हादसे में कार ड्राइवर समेत कार में बैठे तीनों लोग सुरक्षित बच गए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।