लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
पिछले साल हुई ओलावृष्टि की मार से खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग करते हुए किसानों ने कैथल में धरना प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले इकट्ठा हुए हजारों किसानों ने मिनी सचिवालय के पास रैली की और फिर जींद कुरुक्षेत्र रेलवे लाइन पर पहुंच गए। नाराज किसान पिछले साल कपास और धान की फसल की बर्बादी का मुआवजा मांग रहे थे, सरकार की ओर से कोई आश्वासन न मिलने के बाद किसानों ने रेलवे लाइन पर ही धरना दे दिया।