लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
होली पर बाजार में तरह-तरह के लुभावने सामान इन दिनों बिक रहे हैं। इनमें हर्बल कलर, पिचकारी, गुलाल तो हैं ही लेकिन पहली बार गुलाल बम बाजार में ट्रेंड में है। महज तीन सौ रुपये में चार बम मिल रहे हैं। इसके अलावा लाइटिंग चश्मा, बियर चश्मा और मोहनजोदाड़ो मुखौटा भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।
Followed