लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कानपुर में कांग्रेस नेता और आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने शनिवार को वाराणसी में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि रैली बगैर अनुमति के की गई। चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री इस तरह व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाएंगे तो देश किस दिशा में जाएगा।शुक्ला यहां रविवार को ग्रीनपार्क में पिता स्व. राम कुमार शुक्ला की स्मृति में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता के मौके पर पहुंचे थे।