लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आगरा-मथुरा हाईवे पर आईएसबीटी के पास दो कारों की भिड़ंत में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। एक अन्य की भी मौत हुई है। शनिवार की रात सिंकदरा से आ रही इनोवा कार बेकाबू होकर खंदारी की ओर से आ रही आल्टो कार से टकराती हुई पलट गई। हादसे में आल्टो कार सवार एक महिला और बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस के मुताबिक इनोवा में शराब की बोतलें मिली हैं। माना जा रहा कि इनोवा सवार नशे में धुत थे। मृतक एक ही परिवार के बताए जाते हैं। उनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
Followed