लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कानपुर के मशहूर पनकी मंदिर में बच्चा चोर गैंग ने भक्तों के साथ पुलिसवालों को भी परेशान कर रखा है। आए दिन यहां आने वाले भक्त जेब कटने या मोबाइल गायब होने की शिकायत करते नजर आते हैं। ऐसे में पुलिस ने मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो एक शख्स की जेब साफ होने की तस्वीरें मिलीं और पता चला कि एक बच्चे ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने बच्चा चोर गैंग को धर दबोचा और पूछताछ में पता चला कि ये बच्चे मंदिर के अलावा शादी बारातों में भी महंगी चीजों पर हाथ साफ करते हैं।