लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
अगर आप लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस- वे पर सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरा इन हकीकत से रूबरू हो जाइए। भले ही सीएम अखिलेश यादव ने लोगों की सहूलियत के लिए एक्सप्रेस- वे तैयार करवाया हो, लेकिन निर्माण कार्य में हुई जल्दबाजी की वजह से एक्सप्रेस- वे पर जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं। शुरू होने से पहले ही एक्सप्रेस- वे जवाब देने लगा है, ऐसे में कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है। जिस तरह से एक्सप्रेस- वे की हकीकत सामने आई है, उससे यही लग रहा है कि यूपी चुनाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस- वे महज एक चुनावी मुद्दा बनकर रह गया है।