लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कानपुर में रेल प्रशासन की लापरवाही की वजह से हादसों की सिलसिला जारी है। ताजा मामला कानपुर के दादा नगर रेलवे क्रासिंग का है जहां एक महिला ट्रेन से उतरने के बाद रेलवे ट्रैक के बगल से जा रही थी। अचानक सामने से आ रही ट्रेन को देखकर वह घबरा गई और नाले में कूद गई। इसकी सूचना तुरंत ही रेलवे प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम महिला की तलाश में जुट गई है। इस घटना से नाराज लोगों ने जक्का जाम कर दिया। बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।