लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बैंक खुलने के दूसरे दिन भी 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदलवाने के लिए हर जगह बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में बैंकों के बाहर लोगों की लंबी कतार लगी रही, वहीं यूपी के कानपुर, लखनऊ और बरेली में भी बैंक खुलने से पहले ही लोग का हुजुम बैंकों के बाहर देखने को मिला। हर कोई पहले अपने नोट एक्सचेंज करना चाहता है। जिसके लिए सभी अपने अपने फॉर्म भरते नजर आए। नोट बदलने के इस प्रॉसेस में जितनी दिक्कत आम लोगों को हो रही है, उतनी ही परेशानी बैंक कर्मचारियों को भी झेलनी पड़ रही है।