लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया है। मुलायम के बयान से यूपी में जमीन तलाश रही कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि कांग्रेस के चुनाव सलाहकार प्रशांत किशोर लंबे समय से मुलायम और अखिलेश के साथ मिलकर जोड़तोड़ की कोशिशों में लगे थे। अब मुलायम ने खुद साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। मुलायम ने कहा कि किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होगा, विलय के लिए रास्ते खुले हैं।