हल्द्वानी में भी नोट बदलने के लिए बैंकों में लोगों की लंबी कतार देखने को मिली। 500 और 1000 के नोट बदलने की प्रक्रिया तो शुरू हो गई है, लेकिन लोगों को अब भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हल्द्वानी घूमने आए पर्यटकों को भी इससे काफी दिक्कत हो रही है, होटल वाले बड़े नोट लेने से मना कर रहे हैं, तो सैलानी आरोप लगा रहे हैं कि बैंकवाले 1000-500 के नोट बदलने में अड़चने पैदा कर रहे हैं।