नोट बदलने की ट्रेनिंग लेकर आ रहे कानपुर के स्टेट बैंक के आठ कर्मचारियों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा बिधनू के बिनगवां ट्रीटमेंट प्लांट के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से आ रही बैंक कर्मचारियों की वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन उछल कर पास के नाले में जा गिरी, कंटेनर चालक भी संतुलन खो बैठा और वो भी वैन पर जा गिरा। इस हादसे में वैन में सवार सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग स्टेट बैंक की घाटमपुर ब्रांच के कर्मचारी थे, जो घाटमपुर से नौबस्ता जा रहे थे। हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर और क्लीनर मौके से भाग निकले।