काला धन और नकली नोटों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने 1000 और 500 के पुराने नोट तो बंद कर दिए, लेकिन लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कितना पैसा इन भारी भरकम नोटों के हवाले था। अमर उजाला डॉट कॉम लाया है, एक ऐसी जानकारी जिससे आपको पता चलेगा कि चवन्नी-अठन्नी से लेकर 1000-500 रुपये तक की कितनी कीमत के नोटों का बाजार में कब्जा रहा है।
Next Article