500 और 1000 का नोट बंद करने के मोदी सरकार के फैसले की बीएसपी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह ने विरोध किया है। मुलायम ने जहां पेट्रोल पंपों, अस्पतालों और रेल टिकटों के लिए दी गई मोहलत को कम से कम एक हफ्ते बढ़ाने की अपील की, वहीं मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने अगले 100 साल तक के लिए चुनाव लड़ने का पैसा विदेशों में इकट्ठा कर लिया है।