मेरठ में कबूतरों की रेस कराई जाती है। जिसका कबूतर सबसे ऊंचा और ज्यादा वक्त तक उड़ेगा, वो जीत जाएगा। कबूतरों की पहचान के लिए उनपर बकायदा ठप्पा भी मारा जाता है। कबूतर देर तक आसमान में ऊंचा उड़े इसके लिए शांति के इस प्रतीक को नशे की गोलियां खिलाई जाती हैं। कई बार इस नशे की वजह से कबूतर की जान भी चली जाती है। लेकिन, आपस में लगी शर्त और जीत का जुनून इन कबूतरों की जिंदगी को छोटा कर देता है।