लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
एक ऐसा गांव जहां के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हैं सांप। सपेरों के इस गांव में जैसे बच्चों की तरह से सांप भी परिवार का हिस्सा होते हैं। बच्चे दिन भर सांपों के साथ खेलते रहते हैं, घर में रहने वाले दूसरे सदस्यों की तरह से ये सांप भी पूरे घर में दिन भर घूमा करते हैं। डर तो छोड़िए इनके बच्चे दिन भर खिलौनों की तरह से सांपों से खेला करते हैं। कोबरा जैसे खतरनाक नाग घरों में बैठे रहते हैं तो कभी गले में झूल जाते हैं। यहां के लोग भले ही जहरीले सांपों के बीच रहते हैं लेकिन कभी एक दूसरे को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते।