उड़ीसा के मयूरभंज इलाके के दुर्लभ प्रजाति का एक किंग कोबरा पकड़ा गया। ये कामयाबी सिमलीपाल टाइगर रिर्जव पार्क के वन्य अधिकारियों को घंटों की मेहनत के बाद मिली। यह सांप लगभग 16 फीट लंबा है। कोबरा की लंबाई और वजन इतना ज्यादा है कि इसे उठाने के लिए 3 लोगों की जरूरत पड़ी लेकिन उनके लिए भी इसे उठा पाना आसान नहीं रहा । इस विशालकाय कोबरा को देखने के लिए लोगों का मजमा लग गया।
Next Article