लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
देश में गणेश प्रतिमाओं के दूध पीने की अफवाह कुछ दशक पहले पूरे देश में फैली थी, ताजा कोशिश कान्हा को दूध पिलाने की है। ऐसा ही एक वीडियो अमर उजाला टीवी को एक दर्शक ने भेजा है। दरअसल, किसी भी प्रतिमा के पास अगर चम्मच में भरा दूध एक खास एंगल से रखा जाए तो दूध एक खास प्रकिया के चलते प्रतिमा की ओर खिंचने लगता है। विज्ञान में इसे कैपिलरी एक्शन कहते हैं।
Followed