दुबई में इंग्लैंड और पाकिस्तान की विकलांग टीमों के बीच खेले गए मैच में एक अंग्रेज खिलाड़ी के जज्बे ने सबको हैरान कर दिया। इंग्लैंड के विकलांग खिलाड़ी लियाम थॉमस का कृत्रिम पैर फील्डिंग के दौरान निकल गया, इसके बावजूद उन्होंने फील्डिंग नहीं छोड़ी। ये हादसा तब हुआ जब थॉमस ने गेंद को बाउंड्री के बाहर जाने से रोकने की कोशिश में छलांग लगाई, लेकिन पैर निकलने के बाद भी थॉमस नहीं रुके और उन्होंने एक टांग पर ही दौड़कर गेंद उठाकर विकेटकीपर के पास थ्रो कर दी।