क्या आप सोच भी सकते हैं कि कोई चिड़िया बिना रुके 10 महीने यानी 300 दिन से ज्यादा लगातार उड़ सकती है। मतलब ये कि आराम के लिए तो छोड़िए, दाना चुगने के लिए भी वो आसमान से जमीन पर नहीं आती। इस चिड़िया को कॉमन स्विफ्ट के नाम से पुकारा जाता है।
Next Article